scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशअलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 13 अमरनाथ यात्री घायल

अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 13 अमरनाथ यात्री घायल

Text Size:

श्रीनगर, 14 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम एवं गांदेरबल जिलो में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बृहस्पतिवार को कम से कम 13 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गये । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आठ श्रद्धालु घायल हुये जबकि मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में पांच अन्य घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि कुलगाम में लगभग 40 तीर्थयात्रियों को लेकर बालटाल आधार शिविर की ओर जा रही एक बस ने उसी दिशा में जा रहे एक टिप्पर डंपर को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना काजीगुंड में नुसू-बदेरगुंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

उन्होंने बताया कि उनमें से छह को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि दो अन्य को अनंतनाग के अस्पताल में भेजा गया ।

उन्होंने बताया कि दूसरा हादसा गांदेरबल के कंगन इलाके के सतरीना में उस समय हुयी जब एक वाहन अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन हादसाग्रस्त हो गया ।

अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments