scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलइंग्लैंड के ऐडी जमशेदपुर एफसी के कोच बने

इंग्लैंड के ऐडी जमशेदपुर एफसी के कोच बने

Text Size:

जमशेदपुर, 10 जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) लीग शील्ड विजेता जमशेदपुर एफसी ने रविवार को इंग्लैंड के पूर्व युवा टीम मैनेजर ऐडी बूथरायड को आगामी सत्र के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया।

वाटफोर्ड के पूर्व प्रबंधक ने हाल ही में फुटबॉल एसोसिएशन (इंग्लैंड की फुटबॉल संचालन निकाय) के साथ काम किया है। उन्होंने 2016 में यंग लायंस (इंग्लैंड की युवा टीम) की कमान संभाली और 2017 यूरो में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

ऐडी अब ओवेन कोयले की जगह लेंगे जिन्होंने जमशेदपुर एफसी को पिछले सत्र में लीग शील्ड में पहली जीत दिलाई थी।

यहां जेआरडी खेल परिसर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, ऐडी ने कहा, ‘‘जेएफसी वर्तमान में भारत का चैंपियन है और हम इसे और ऊपर की ओर जारी रखना चाहते हैं। हम क्लब को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं और वास्तव में एशिया की शीर्ष टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments