scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलयुवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: हरियाणा, एसएससीबी का दबदबा जारी

युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: हरियाणा, एसएससीबी का दबदबा जारी

Text Size:

चेन्नई, 10 जुलाई (भाषा) हरियाणा की 11 महिलाएं जबकि सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के इतने ही पुरुष मुक्केबाज रविवार को यहां युवा पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे।

 मौजूदा एशियाई युवा चैंपियन हरियाणा की तमन्ना (50 किग्रा) ने सभी जज के एकतरफा फैसले से महाराष्ट्र की सिमरन वर्मा को पटखनी दी। सेमीफाइनल में उनका सामना उत्तर प्रदेश की कुसुम से होगा।

एशियाई युवा चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता कीर्ति (81 किग्रा से अधिक) ने  केरल की अश्विन बीजू के खिलाफ शुरुआत से ही दबदबा कायम कर जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाले हरियाणा के अन्य नौ मुक्केबाजों में भावना शर्मा (48 किग्रा), अंजलि (52 किग्रा), नीरू खत्री (54 किग्रा), प्राची (60 किग्रा), रवीना (63 किग्रा), प्रियंका (66 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा), मुस्कान (75 किग्रा) और प्रांजल यादव (81 किग्रा) शामिल है।

पुरुषों के वर्ग में 2022 एशियाई युवा चैंपियन विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा) ने बिहार के राहुल कुमार पर  5-0 की जीत दिलायी।  सेमीफाइनल में उनका सामना आंध्र प्रदेश के अचुथा राव से होगा।

 सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सेना के अन्य मुक्केबाजों में मोहित (86 किग्रा), यदुमणि मंडेंगबम (51 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), निखिल कुमार (57 किग्रा), हर्ष (60 किग्रा), प्रीत मलिक (63.5 किग्रा), अंकुश पंघाल (67 किग्रा), अंजनी कुमार (71 किग्रा), दीपक (75 किग्रा) और रायथम (92 किग्रा से अधिक) शामिल है।

इस बीच, चंडीगढ़ की परिणीता श्योराण (48 किग्रा) और लवलीन कौर (66 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

उलटफेर भरे नतीजे में मौजूदा एशियाई युवा चैंपियन चंडीगढ़ के रोहित चमोली (51 किग्रा) को मध्य प्रदेश के अनुराग कुमार से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

मौजूदा जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन महाराष्ट्र की देविका घोरपडे (52 किग्रा) ने कर्नाटक की योगश्री ई को 5-0 से हराया।

सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की अन्य छह महिला मुक्केबाजों में आर्या बार्टके (57 किग्रा), अदिति शर्मा (66 किग्रा), सना गोंसाल्वेस (70 किग्रा), शारवरी कल्याणकर (75 किग्रा), नसवीरा मुजावर (81 किग्रा) और कंचन सुरांसे (81 किग्रा से अधिक) का नाम शामिल हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments