scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशअभिनेता विक्रम को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अभिनेता विक्रम को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Text Size:

चेन्नई, आठ जुलाई (भाषा) लोकप्रिय तमिल अभिनेता विक्रम को सीने में तकलीफ होने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल ने कहा कि अभिनेता को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

कावेरी अस्पताल के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वाराज ने यहां कहा, “हमारे विशेषज्ञों के दल ने उनकी जांच कर उपचार किया। उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था और उनकी हालत स्थिर है। उन्हें जल्द ही छुट्टी दी जाएगी।”

विक्रम के प्रबंधक सूर्यनारायणन एम ने कहा कि अभिनेता को दिल का दौरा नहीं पड़ा था, जैसा की सोशल मीडिया पर दावा किया गया था।

सूर्यनारायणन ने कहा, “प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, ‘चियान’ विक्रम को सीने में हल्की तकलीफ थी और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा, खबरों में गलत दावा किया गया है।”

उन्होंने ट्वीट किया, “हमें इस बारे में अफवाह सुनकर दुख हुआ है। यह बताकर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय उन्हें और उनके परिवार को वह निजता दें, जिसकी उन्हें आवश्यकता है। हमारे प्यारे चियान अब ठीक हैं। एक दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।”

सूर्यनारायणन ने उम्मीद जताई, “विश्वास है, अफवाहों पर अब लगाम लगेगी।”

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments