पालेकल, सात जुलाई (भाषा) भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरूवार को कहा कि वह राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अपनी शीर्ष पांच बल्लेबाजों को उचित ‘गेम-टाइम’ देने की कोशिश कर रही थीं और उनका कहना है कि यह ‘हम सभी के लिये काफी महत्वपूर्ण’ था।
राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जायेगा।
शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने श्रीलंका को 39 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला क्लीन स्वीप की।
उन्होंने कहा, ‘‘बतौर कप्तान मैं हमेशा इस टीम की प्रत्येक बल्लेबाज को मौका देना चाहती हूं। मैंने हमेशा शीर्ष क्रम बल्लेबाज के तौर पर काफी रन जुटाये हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों को ध्यान में रखते हुए जो हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण हैं, हमारी सभी शीर्ष पांच बल्लेबाजों के लिये प्रतियोगिता से पहले उचित ‘गेम-टाइम’ मिलना अहम था। ’’
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘यह मैच हम सभी के लिये काफी महत्वपूर्ण था, उसी तरह इस श्रृंखला के पिछले दो मैच भी। पहले हम शुरू के दो मैच में जीत के बाद अंतिम मैच में थोड़े लापरवाह हो जाते थे कि चलो श्रृंखला तो जीत ली है। ’’
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘लेकिन हमने मिलकर फैसला किया कि हम इस मैच में अतिरिक्त प्रयास करेंगे और यह पूरी तरह से टीम का प्रयास था। नतीजा सभी के सामने है। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.