मुंबई, सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,678 नए मामले मिले और आठ मरीज़ों की मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य में ओमीक्रोन के उप-स्वरूप बी.ए.2.75 के 20 नए मामले भी सामने आए हैं।
बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामले नागपुर मंडल में पाए गए, जिसमें नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और वर्धा जिला शामिल हैं। ये मामले 15 जून से 5 जुलाई के बीच लिए गए नमूनों की जांच से सामने आए।
राज्य में बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामलों के साथ ही कुल मामले बढ़कर 30 हो गये।
बृहस्पतिवार को सामने आए बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामलों में 11 पुरुष और नौ महिलाएं हैं। हालांकि, इन सभी संक्रमितों ने कोरोना-रोधी टीके की खुराक ले रखी है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ये सभी मरीज़ या तो बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले थे और ये सभी बीमारी से उबर चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 79,95,729 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,964 तक पहुंच गया है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 540 मामले मिले, दो मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। नासिक में संक्रमण के 71 नए मामले मिले।
राज्य में इस समय कोविड-19 के 19,413 उपचाराधीन मरीज़ मौजूद हैं और मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज की गयी।
पिछले एक दिन में 3,238 मरीज़ संक्रमण मुक्त हुए जिसके साथ ही राज्य में अब तक बीमारी से उबर चुके मरीज़ों की संख्या बढ़कर 78,28,352 हो गयी।
भाषा फाल्गुनी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.