scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमखेलभारतीय महिला फुटबॉल टीम फैरो आइलैंड से 2-4 से हारी

भारतीय महिला फुटबॉल टीम फैरो आइलैंड से 2-4 से हारी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम को गुरूवार को नार्वे के स्ट्रोमेन में फैरो आइलैंड के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमें नियमित समय में गोल नहीं कर सकीं जिससे मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।

भारत ने शुरू में दो कॉर्नर हासिल किये लेकिन शैलजा का क्रास प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंस ने रोक दिया।

भारतीय टीम का यूरोप का यह दौरा आगामी अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा है जिसकी मेजबानी भारत करेगा।

तीस मिनट से ज्यादा का समय हो चुका था और भारत को एक फ्री किक मिली जिस पर डिफेंडर नाकेटा ने शॉट लगाया लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम की गोलकीपर ने आसानी से इसे लपक लिया।

कुछ मिनट बाद लिंडा कोम सर्टो ने जगह बनाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहीं। नीतू लिंडा ने रिबाउंड पर शॉट लगाया लेकिन यह सीधा गोलकीपर के पास गया।

कोच थॉमस डेनेरबी ने हाफ टाइम के ब्रेक के बाद कुछ बदलाव किये। काजोल डिसूजा और रेजिया देवी ने नेहा और शैलजा की जगह ली।

दोनों टीमों की ओर से प्रयास होते रहे और फिर रैफरी ने चार मिनट का इंजुरी समय जोड़ा।

फिर पेनल्टी शूटआउट में फैरो आइलैंड ने जीत दर्ज की।

इसमें नीतू लिंडा और अनीता कुमारी ने भारत के लिये गोल किये जबकि वर्षिका और काजोल डिसूजा को प्रयास विफल रहे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments