चेन्नई, सात जुलाई (भाषा) एशियाई जूनियर चैम्पियन (2021) रोहित चमोली की अगुवाई में चंडीगढ़ के चार मुक्केबाजों ने पांचवें युवा पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरुवार को यहां जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया।
रोहित ने पुरुषों के 51 किग्रा के शुरुआती चरण के एकतरफा मुकाबले में छत्तीसगढ़ के तुषार ध्रुव को आसानी से 5-0 के अंतर से हराया। रोहित के अलावा आशीष कुमार (75 किग्रा), नेहा (54 किग्रा) और परिणीता श्योराण (48 किग्रा) ने भी आसान जीत हासिल की।
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों ने भी गुरुवार को शानदार प्रदर्शन किया।
महाराष्ट्र की मौजूदा महिला राष्ट्रीय चैम्पियन देविका घोरपडे (52 किग्रा) के अलावा जाह्नवी छुरी (48 किग्रा), सिमरन वर्मा (50 किग्रा) और पुरुष वर्ग में नीरज राजभर (54 किग्रा) अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे।
उत्तर प्रदेश की तीन महिला मुक्केबाजों समेत सात खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गये। इनमें महिलाओं में कुसुम (50 किग्रा) श्रद्धा (63 किग्रा) और वर्षा सिंह (54 किग्रा) जबकि पुरुषों में भूपेंद्र कुमार (51 किग्रा), रोहित यादव (57 किग्रा), सुमित सिंह धाकरे (75 किग्रा) और रॉकी चौधरी (80 किग्रा) के नाम शामिल है।
दिल्ली की मुक्केबाजों में संजना (48 किग्रा) डोली (52 किग्रा) और सिया (54 किग्रा) ने शुरुआती चरण में जीत दर्ज की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.