नोएडा (उप्र),छह जुलाई (भाषा) नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र की पुलिस ने सड़क से एक नवजात बच्चे का शव बरामद किया है।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि चुहरपुर अंडरपास के पास एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे के डीएनए के नमूने को पुलिस ने संरक्षित कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.