scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशजम्मू से 5,982 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के लिए रवाना

जम्मू से 5,982 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के लिए रवाना

Text Size:

जम्मू, छह जुलाई (भाषा) कड़ी सुरक्षा के बीच 5,982 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए बुधवार को रवाना हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण यात्रा को स्थगित करने के अपने फैसले की समीक्षा की। इसके बाद कुल 5,982 तीर्थयात्री दो अलग-अलग काफिलों में रवाना हुए। ये श्रद्धालु निर्धारित समय से लगभग छह घंटे देर से रवाना हुए।

अधिकारियों ने बताया कि 131 वाहनों में 3,363 तीर्थयात्री नुनवान-पहलगाम आधार शिविर के लिए सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर रवाना हुए, जबकि 78 वाहनों में 2,619 तीर्थयात्री सुबह करीब साढ़े 10 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए निकले।

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 75000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी।

अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को सावन मास की पूर्णिमा के अवसर पर समाप्त होगी।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments