scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशपुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले

Text Size:

पुडुचेरी, पांच जुलाई (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले मिले। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार को नौ नए मामले मिले थे।

स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी क्षेत्र में 91 में से 65 मामले हैं। इसके बाद कराईकल में 19 और यनम में सात मामले सामने आए।

स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि केरल में पुडुचेरी के एक एन्क्लेव माहे में किसी नए मामले का पता नहीं चला।

केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 91 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,923 हो गयी है।

निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 50 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है और अब तक 1,64,419 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान समय में कोविड-19 के 542 उपचाराधीन मामले मौजूद हैं। बीते 24 घंटे में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से यहां मृतकों की संख्या 1,962 पर स्थिर है।

केंद्र शासित प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 3.61 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत और मरीज़ों के ठीक होने की दर 98.50 प्रतिशत दर्ज की गयी।

इस बीच, उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने कुछ सरकारी स्कूलों के दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा, ”लोगों को पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए क्योंकि में कोविड-19 के नए मामले बढ़ रहे हैं।”

भाषा

फाल्गुनी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments