नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने मौजूदा सत्र में अंतरराष्ट्रीय सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को फिर से दुनिया के शीर्ष 20 रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।
केरल के 29 साल के खिलाड़ी ने मई में थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह विश्व बैडमिंटन महासंघ बीडब्ल्यूएफ से जारी नवीनतम पुरुष एकल रैंकिंग में दो स्थान सुधार कर 19वें पायदान पर पहुंच गए।
प्रणय 2018 में करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग पर पहुंचे थे। उन्होंने इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और कई टूर्नामेंटों के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंचे।
वह भारतीय खिलाड़ियों में लक्ष्य सेन (10वें) और किदांबी श्रीकांत (11वें) के बाद तीसरे नंबर के भारतीय पुरुष शटलर हैं।
मार्च में स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचे प्रणय ने तोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत (20वें) को पीछे छोड़ दिया।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू नवीनतम रैंकिंग में सातवें जबकि दिग्गज साइना नेहवाल 24वें स्थान पर बनीं हुई है।
चिराग शेट्टी एवं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी पुरुष युगल रैंकिंग में आठवें स्थान पर बनी हैं, जबकि अश्विनी पोनप्पा एवं एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल टीम एक पायदान नीचे खिसक कर 24वें स्थान पर हैं।
अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप मलेशिया ओपन सुपर 750 स्पर्धा में दूसरे दौर के शानदार प्रदर्शन के दम पर तीन स्थान के सुधार के साथ 36वें पायदान पर पहुंच गये।
वर्मा बंधु समीर और सौरभ – दुनिया के शीर्ष 50 में शामिल अन्य दो भारतीय खिलाड़ी है जहां समीर 29वें और सौरभ 44वें स्थान पर है।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.