scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलभारतीय अंडर 17 महिला टीम आइसलैंड से 0 . 3 से हारी

भारतीय अंडर 17 महिला टीम आइसलैंड से 0 . 3 से हारी

Text Size:

जेस्सहेम ( नॉर्वे ), चार जुलाई ( भाषा ) भारतीय महिला अंडर 17 टीम को ओपन नॉर्डिच फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सोमवार को आइसलैंड ने 3 . 0 से हरा दिया ।

आइसलैंड ने दोनों हाफ में गोल दागे । एमिलिया ओस्कर्सडोटिर ने दूसरे हाफ में दो गोल किये ।

भारत की शुरूआत अच्छी रही और विंगर अनिता कुमारी ने शुरूआती मिनटों में ही गोल पर हमला बोला हालांकि वह नाकाम रहा ।

अनिता और गोलकीपर मेलोडी चानू ने पहले हाफ में प्रभावित किया । अनिता ने शुरूआती आधा घंटे में कई हमले बोले जबकि चानू ने कई हमले बचाये ।

आइसलैंड ने पहले हाफ के आखिरी मिनटों में लीजा उन्नार्सडोटिर के गोल के दम पर बढत बना ली।

दूसरे हाफ में एमिलिया ने दो गोल करके भारत की वापसी के रास्ते बंद कर दिये ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments