सोने की आयात पर टैक्स बढ़ा देना पीछे धकेलने वाला है. सोने पर टैक्स, महंगी वस्तुएं, लगभग 19 प्रतिशत तक पहुंच गई हैं जो मध्यस्थता सीमा का उल्लंघन करती हैं जहां तस्करी लाभदायक होती है. 1991 में किए गए रिफॉर्म से एक बड़ा फायदा सोने की तस्करी को खत्म करना था जिससे माफियाओं को पैसा मिल रहा था. इसे पलटना नासमझी होगी.