scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमशासनआलोक वर्मा और राकेश अस्थाना अपने पद पर बने रहेंगे, राव को जिम्मा सिर्फ जांच तक: सीबीआई

आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना अपने पद पर बने रहेंगे, राव को जिम्मा सिर्फ जांच तक: सीबीआई

Text Size:

सीबीआई मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आधिकारिक प्रवक्ता ने दी सफाई.

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के हमलावर होने और सीबीआई मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के पहले गुरुवार को सीबीआई के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि आलोक वर्मा सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहेंगे और राकेश अस्थाना स्पेशल डायरेक्टर बने रहेंगे. जब तक केंद्रीय सतर्कता आयोग इस मामले की जांच कर रहा है तब तक एम नागेश्वर राव सीबीआई डायरेक्टर का काम करेंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रवक्‍ता ने यह भी कहा कि हम इस तथ्य से अवगत हैं कि एजेंसी की विश्वसनीयता और छवि में गिरावट के उन महत्वपूर्ण मामलों को प्रभावित करने की क्षमता है, जिसे हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लड़ रहे हैं. जो भी हम कर रहे हैं, उसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि एजेंसी की विश्वसनीयता बरकरार रहे.

आपको बता दें कि सीबीआई के भीतर की जंग खुलकर बाहर आने के बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया था. इनकी जगह पर एम. नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके बाद आलोक वर्मा केंद्र के इस कदम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा की याचिका को स्वीकार भी कर लिया है और इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

share & View comments