scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशचेन्नई हवाई अड्डा पर दो किलोग्राम सोना जब्त, श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

चेन्नई हवाई अड्डा पर दो किलोग्राम सोना जब्त, श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

चेन्नई, दो जुलाई (भाषा) चेन्नई में घरेलू हवाई अड्डे पर 98.55 लाख रुपये मूल्य का दो किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया और इस संबंध में एक श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। सीमाशुल्क विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को मुंबई से यहां आए एक यात्री को रोका और उसके सामान में छिपाकर रखे गए विदेशी मूल के सोने के लेप के 11 बंडल बरामद किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीमाशुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत 98.55 लाख रुपये मूल्य का 2.13 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments