scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलरिद्धिमा 68 के स्कोर के साथ शीर्ष 10 में

रिद्धिमा 68 के स्कोर के साथ शीर्ष 10 में

Text Size:

सेडिनर सी (जर्मनी), एक जुलाई (भाषा) भारत की रिद्धिमा दिलावरी अमुंडी जर्मन मास्टर्स गोल्फ के शुरुआती दौर में खराब शुरुआत से उबरते हुए चार अंडर 68 का कार्ड के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर पहुंच गयी।

इस भारतीय गोल्फर ने शुरुआती नौ होल में इवन पार स्कोर किया था लेकिन आखिरी के नौ होल में शानदार खेल दिखाया। वह तालिका में शीर्ष पर काबिज स्वीडन की जेसिका कार्लसन से पांच शॉट पीछे है।

अन्य भारतीयों में अमनदीप द्राल (71) और भारत से बाहर अपना पहला एलईटी (लेडीज यूरोपीय टूर) टूर्नामेंट खेल रही अमेच्योर अवनी प्रशांत संयुक्त 60वें स्थान पर है।

वाणी कपूर (74) संयुक्त 87वें और त्वेसा मलिक(76) संयुक्त 110वें स्थान पर हैं, उनके लिए कट में जगह पाना मुश्किल होगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments