सेडिनेर सी ( जर्मनी ), 30 जून ( भाषा ) भारत की अमनदीप द्राल ने लेडीज यूरोपियन टूर पर अमुंडी जर्मन मास्टर्स गोल्फ के पहले दौर में एक अंडर 71 स्कोर करके संयुक्त 38वां स्थान हासिल किया ।
पहले दौर में भारत की छह में से तीन खिलाड़ी ही मुकाबला पूरा कर सकी जबकि बाकी कोर्स पर ही हैं ।
भारत के बाहर पहली बार लेडीज यूरोपियन टूर पर खेल रही अमैच्योर अवनि प्रशांत ने 72 स्कोर किया । उसने सात बर्डी लगाई लेकिन पांच बोगी और एक डबल बोगी भी किया ।
अवनि और दीक्षा डागर संयुक्त 60वें स्थान पर हैं ।
स्वीडन की जेसिका कार्लसन शीर्ष पर हैं ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.