scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशराजस्थान की गहलोत सरकार हिंदू विरोधी सरकार हैः घनश्याम तिवाडी

राजस्थान की गहलोत सरकार हिंदू विरोधी सरकार हैः घनश्याम तिवाडी

Text Size:

जयपुर 30 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘‘गहलोत सरकार हिंदू विरोधी सरकार है।’’

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने कांग्रेस के शासनकाल में हुई 25 आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत की सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति करने का नया आयाम स्थापित कर अपनी हर विफलताओं के लिए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पर अर्नगल आरोप लगाने के आदि हो चुके हैं जिसे राज्य की जनता भलीभांति समझ चुकी है।

उन्होंने कहा कि गहलोत के मुख्यमंत्री काल में 25 ऐसी घटनाएं हुईं जिनमें हत्यायें, दुष्कर्म, जुलूसों पर पत्थरबाजी,आदि शामिल है और इन सब घटनाओं में सरकार ने तुष्टिकरण करते हुए पुलिस का मनोबल कम किया है।

तिवाड़ी ने कहा कि, प्रदेशवासियों ने आज अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णतया बंद रख सरकार की विफलताओं पर अपना मौन प्रतिरोध जताया।

उन्होंने उदयपुर के जघन्य हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि, आतंकी संगठनों के द्वारा वीडियों पर हत्या की धमकी देने के उदाहरण पूरे विश्व में सीरिया, मिस्र, फ्रांस के बाद राजस्थान के उदयपुर में होना राज्य की खुफिया तंत्र के विफल हो जाने का संकेत है।

उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की सबसे बडी सीमा प्रदेश से लगती हुई है और राज्य में ऐसी आतंकी घटना का होना इस बात को सत्यापित करता है कि मुख्यमंत्री के अधीन आने वाला गृह मंत्रालय राज्य की अमन पसंद जनता की सुरक्षा व उसके हितों की रक्षा करने में नाकाम है, जिसकी नैतिक जिम्मेदारी मुख्यमंत्री गहलोत को लेते हुए अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए।

भाषा कुंज शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments