नूर सुल्तान, 29 जून ( भाषा ) भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर ( 60 किलो ) और अनंता चोपाडे (54 किलो ) ने एलोरडा कप के पहले दिन जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
विश्व चैम्पियनशिप 2018 की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत ने कजाखस्तान की इशानोवा नाजिम को महिलाओं के 60 किलोवर्ग में एकतरफा मुकाबले में हराया ।
दूसरी ओर अनंता को पुरूषों के 54 किलोवर्ग में मंगोलिया के डी गनबोल्ड से कड़ी चुनौती मिली लेकिन उन्होंने 3 . 2 से जीत दर्ज की ।
सिमरनजीत का सामना अब चीन की शू जिशुन से होगा जबकि अनंता कजाखस्तान के अल्तिनबेक नूरसुल्तान से खेलेंगे ।
भारत के मोहम्मद अताश खान ( 60 किलो ), के जॉनसन सिंह (63.5 किलो ) और मनजीत सिंह ( प्लस 92 किलो ) कजाखस्तान के मुक्केबाजों से हारकर पहले ही दौर में बाहर हो गए ।
भारत का 33 सदस्यीय दल इस टूर्नामेंट में भाग ले रहा है ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.