scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलमहाराष्ट्र के ठाणे में मिले कोविड-19 के 383 नए मामले

महाराष्ट्र के ठाणे में मिले कोविड-19 के 383 नए मामले

Text Size:

ठाणे, 26 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 383 नए मामले सामने आने के बादि यहां अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 7,24,165 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि शनिवार को इन नए मामलों के जुड़ने से जिले में अब कोविड-19 के कुल 5,687 उपचाराधीन मामले मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि ठाणे में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 11,902 रही, जबकि संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 7,06,104 हो गई है।

भाषा

फाल्गुनी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments