बेथेस्डा (अमेरिका), 25 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अंतिम तीन होल में दो बर्डी लगाकर समय पर वापसी करते हुए एक अंडर 71 का कार्ड खेला और यहां महिला पीजीए चैम्पियनशिप के कट में जगह बनायी।
अदिति ने पहले दौर में 76 का कार्ड खेला था और वह 15 होल के बाद एक ओवर पर चल रही थी जिससे उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा था।
लेकिन अंतिम तीन होल में दो बर्डी लगाने से वह टूर्नामेंट में बनी रहीं।
तीन ओवर से वह संयुक्त 54वें स्थान पर थीं और 72 खिलाड़ियों ने कट हासिल किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.