scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलमोहन बागान ने पॉल पोग्बा के बड़े भाई फ्लोरेंटिन से करार किया

मोहन बागान ने पॉल पोग्बा के बड़े भाई फ्लोरेंटिन से करार किया

Text Size:

कोलकाता, 25 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने शनिवार को सेंटर बैक फ्लोरेंटिन पोग्बा से करार किया जो 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस टीम के मिडफील्डर पॉल पोग्बा के भाई हैं।

इकतीस साल के पोग्बा ने क्लब के बयान में कहा, ‘‘एटीके मोहन बागान जैसे बड़े क्लब के साथ जुड़कर अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे गर्व हो रहा है। क्लब की विरासत इसकी जर्सी है और मैं हरी और महरून रंग की जर्सी पहनने के लिये बेताब हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये एक नयी चुनौती है। इससे मुझे देश, नयी चैम्पियनशिप और कई क्लबों को जानने का मौका मिलेगा। यह मेरे लिये बहुत बड़ी बात है। ’’

क्लब इससे पहले आस्ट्रेलिया की ए लीग के स्टार डिफेंडर ब्रैंडन हामिल से करार कर चुका है जिससे सितंबर में एएफसी कप अंतरक्षेत्रीय सेमीफाइनल में उनका रक्षण मजबूत होगा।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments