scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशकेरल सरकार ने वी. वेणु को राज्य का गृह सचिव नियुक्त किया

केरल सरकार ने वी. वेणु को राज्य का गृह सचिव नियुक्त किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 24 जून (भाषा) केरल सरकार ने राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के शीर्ष अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए शुक्रवार को उच्च शिक्षा सचिव डॉ. वी. वेणु को राज्य का गृह सचिव नियुक्त किया।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव राजन खोबरागड़े का तबादला कर जल संसाधन विभाग, प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, खाद्य और नागरिक आपूर्ति सचिव टिंकू बिस्वाल को स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है। ‘केरल शिपिंग एंड इनलैंड नेविगेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक प्रशांत एन. को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास और पिछड़ा वर्ग विकास विभागों का विशेष सचिव बनाया गया है।

राज्य सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि 30 जून को गृह और सतर्कता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी के जोस के सेवानिवृत्त होने के मद्देनजर स्थानांतरण का आदेश दिया गया है।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments