पणजी, 24 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने शुक्रवार को स्ट्राइकर अल्वारो वाजक्वेज से दो साल का अनुबंध करने की घोषणा की।
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार वाजक्वेज ने कहा, ‘‘एफसी गोवा से जुड़कर मैं बहुत खुश हूं। क्लब अधिकारियों से बातचीत करके मुझे भरोसा हो गया कि मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकता हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘गोवा एफसी आईएसएल के सबसे बड़े क्लबों में से एक है। पिछला सत्र क्लब के लिये सर्वश्रेष्ठ भले ही नहीं रहा हो लेकिन मेरा मानना है कि हम आगामी सत्र में क्लब को निश्चित रूप से शीर्ष पर पहुंचा देंगे। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.