scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलचेन्नई ओपन शतरंज : नितिन ने बढ़त कायम रखी

चेन्नई ओपन शतरंज : नितिन ने बढ़त कायम रखी

Text Size:

चेन्नई, 24 जून (भाषा) भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर नितिन सेंथिलवेल की जीत की लय शुक्रवार को शीर्ष वरीय बोरिस सावचेंको के खिलाफ आठवें दौर में ड्रा के साथ टूट गयी लेकिन वह 7.5 लेकर 13वें चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2022 की तालिका में शीर्ष पर बरकरार हैं।

रूस के ग्रैंडमास्टर सावचेंको से 68 चाल में अंक बांटने वाले नितिन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से पूरे एक अंक आगे हैं।

सावचेंको, एलेक्सेई फेडोरोव (बेलारूस), बाघदसार्यन वाहे (अर्मेनिया), अरोनयाक घोष, पी कोंगुवेल, हिमल गुसाईं, एस प्रसन्ना, दाकशिन अरूण और रविचंद्रन सिद्धार्थ (सभी भारतीय) 6.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं।

26 जून को खत्म होने वाले 10 दौर के स्विस टूर्नामेंट के दो दौर बचे हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments