scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलरमीज ने बर्खास्त किये जाने की अफवाहों को खारिज किया

रमीज ने बर्खास्त किये जाने की अफवाहों को खारिज किया

Text Size:

लाहौर, 24 जून (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन रमीज राजा ने परोक्ष रूप से कहा कि वह शीर्ष पद पर बने रहना चाहते हैं।

हालांकि लंबे समय से अटकलें चल रही हैं कि ऐसी संभावना है कि सरकार उन्हें बर्खास्त कर सकती है।

अटकलों के हिसाब से प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ जल्द ही रमीज की जगह पीसीबी चेयरमैन पर अपनी पसंद का व्यक्ति लायेगें।

शाहबाज ने हाल में बोर्ड के तीन पूर्व चेयरमैन के साथ क्रिकेट के मामलों को लेकर बैठक भी की थी जिससे अटकलों का दौर और गर्मा गया कि रमीज को हटा दिया जायेगा।

रमीज ने कहा, ‘‘अब दो महीने हो गये हैं और हम अटकलों पर नहीं रह सकते। अगर कुछ होना होता तो अभी तक हो गया होता। जब तक आप किसी को लगातार काम नहीं करने दोगे, पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ सुधरने वाला नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें यहां अहं का कोई मुद्दा नहीं है, हम पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारना चाहते हैं। अगर संविधान बदलाव करने की अनुमति देता है तो ठीक है लेकिन परंपरा के कारण आपको अच्छे काम को खत्म नहीं करना चाहिए। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments