scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशराष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा ‘सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार’ नहीं : माकपा सांसद

राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा ‘सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार’ नहीं : माकपा सांसद

Text Size:

कोलकाता, 23 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल से माकपा के एकमात्र सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए ‘‘सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार’’ नहीं हैं, हालांकि, विपक्षी एकता के लिए इसे स्वीकार करना होगा।

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में रह चुके सिन्हा की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि कोई और उम्मीदवार चुना जा सकता था, जो ज्यादा स्वीकार्य होता।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं उम्मीदवार के चयन से नाखुश हूं।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला गलत था।

राष्ट्रपति चुनाव में सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों सहित कई विपक्षी दल एक साथ आए हैं। सिन्हा का मुकालबा भाजपा नीत राजग की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments