scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलशतरंज ओलंपियाड मशाल रिले टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में शीर्ष पर रही अपरा

शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में शीर्ष पर रही अपरा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) गाजियाबाद की दूसरी कक्षा की छात्रा अपरा जायसवाल ने शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले ओपन रैपिड टूर्नामेंट 2022 के अंडर- सात (बालिका वर्ग) में पहला स्थान हासिल किया।

दिल्ली शतरंज संघ ने कल देर रात इस टूर्नामेंट के विजेताओं की अंतिम सूची जारी की। अपरा को खिताब जीतने पर छह हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शतरंज ओलंपियाड की मशाल प्रज्ज्वलित करके उसे पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को सौंपा था। इसी कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया था।

इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों के कुल 1549 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था।

शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।

भाषा पंत

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments