scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमखेलविश्व कप से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम अमेरिका के खिलाफ खामियां दूर करना चाहेगी

विश्व कप से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम अमेरिका के खिलाफ खामियां दूर करना चाहेगी

Text Size:

रोटरडम, 20 जून (भाषा) भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग के दो चरण के पहले मुकाबले में मंगलवार को यहां अमेरिका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश 10 दिनों के बाद शुरू हो रहे विश्व कप से पहले टीम की कमजोरियों को दूर करने की होगी।

विश्व कप के मैचों का आयोजन नीदरलैड और स्पेन में होगा, जिससे इन मैचों के लिए भारतीय टीम को परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने का बेहतरीन मौका मिलेगा।

एफआईएच प्रो लीग के अपने शुरुआती सत्र में अब तक 14 मैचों में 24 अंक के साथ भारतीय टीम तालिका में तीसरे स्थान पर है। अर्जेंटीना ने 16 मैचों में 42 अंक के साथ खिताब पक्का कर लिया है जबकि नीदरलैंड 14 मैचों में 32 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

बेल्जियम की टीम 14 मैचों में 22 अंक के साथ भारत के करीब है और ऐसे में सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम अमेरिका के खिलाफ दोनों मुकाबलों को जीतकर तालिका में तीसरा स्थान पक्का करना चाहेगी। इसका दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जायेगा।

टीम ने इसी स्थल पर बीते शनिवार और रविवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी। शुरुआती मैच के बराबरी पर छूटने के बाद भारत ने शूटआउट में 2-1 से जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में 2-3 से हार झेलनी पड़ी।

अमेरिका के खिलाफ ये दोनों मुकाबले एक जुलाई से शुरू हो रहे विश्व कप की तैयारियों का शानदार मौका होगा।

मैच से पहले कप्तान सविता ने कहा, ‘‘हमारे लिए यहां सबसे अच्छी बात यह रही कि हम अर्जेटीना के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे। हम इससे भी अच्छा कर सकते थे लेकिन मुझे लगता है कि इन मैचों से विश्व कप से पहले हमारा हौसला बढ़ेगा ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे खेल में सुधार की गुंजाइश है और अमेरिका के खिलाफ हम कमियों को दूर करना चाहेंगे। हमने अच्छी लय हासिल किया है। उम्मीद है कि प्रो लीग में अपने पदार्पण सत्र को अच्छे नतीजे के साथ खत्म करेंगे। ’’

विश्व कप में भारतीय महिला टीम पूल बी में इंग्लैंड , चीन, न्यूजीलैंड के साथ है। टीम अपने अभियान का आगाज तीन जुलाई को नीदरलैंड के एम्सटेलवीन में करेगी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments