scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमखेलविश्व तैराकी चैंपियनशिप: साजन प्रकाश 25वें स्थान पर रहे, सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम

विश्व तैराकी चैंपियनशिप: साजन प्रकाश 25वें स्थान पर रहे, सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) दिग्गज भारतीय तैराक साजन प्रकाश हंगरी के बुडापेस्ट में फिना विश्व चैंपियनशिप की पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 25वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए।

भारत के 28 साल के तैराक साजन एक मिनट 58.67 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट में आठवें स्थान पर रहे। उनकी हीट के शीर्ष पांच तैराक ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

कंधे की चोट के बाद वापसी कर रहे दो बार के ओलंपियन साजन ओवराल सूची में 25वें स्थान पर रहे।

इस स्पर्धा में साजन का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 56.48 सेकेंड है। उन्होंने पिछले साल अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।

पुरुष 800 मीटर फ्रीस्टाइल में दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत 23वें स्थान पर रहे।

बाइस साल के कुशाग्र ने आठ मिनट 15.96 सेकेंड का समय लिया और अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

कुशाग्र ने पिछले साल सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में आठ मिनट 08.32 सेकेंड का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

शीर्ष आठ तैराकों ने फाइनल में जगह बनाई।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments