scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतडब्ल्यूटीओ बैठक में भारत ने किसानों, मछुआरों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की: गोयल

डब्ल्यूटीओ बैठक में भारत ने किसानों, मछुआरों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को यहां कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की जिनेवा में हाल में हुई मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत ने किसानों और मछुआरों के हितों की पूरी-पूरी रक्षा की है।

गोयल ने कहा कि डब्ल्यूटीओ सम्मेलन में जो निर्णय लिए गए हैं उनसे वैश्विक कारोबार को बढ़ावा देने के लिहाज से इस बहुपक्षीय संस्था की भूमिका और भी मजबूत होगी।

डब्ल्यूटीओ में 17 जून को कोविड-19 टीकों के लिए अस्थायी पेटेंट छूट पर सहमति बनी और मत्स्यपालन के लिए मिलने वाली नुकसानदायक सब्सिडी को लेकर समझौता हो गया।

गोयल ने कहा, ‘‘डब्ल्यूटीओ के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हमने किसानों, एमएसएमई और मछुआरों के हितों की पूरी रक्षा की। उन पर कोई भार नहीं पड़ेगा।’’

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments