scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया टाटा के तहत खुद को पुनर्गठित कर रही है, ए350 विमान के ऑर्डर पर टिप्पणी नहीं: एयरबस सीसीओ

एयर इंडिया टाटा के तहत खुद को पुनर्गठित कर रही है, ए350 विमान के ऑर्डर पर टिप्पणी नहीं: एयरबस सीसीओ

Text Size:

दोहा, 19 जून (भाषा) एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी क्रिश्चियन शेरेर ने रविवार को यहां कहा कि एयर इंडिया टाटा समूह के ‘‘सक्षम नेतृत्व’’ के तहत खुद को पुनर्गठित कर रही है और वह अंतरराष्ट्रीय यात्री बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए विमानों में निवेश करना चाहती है।

शेरेर से यहां आयोजित अंतरराष्ट्रीय विमान परिवहन संघ (आईएटीए) की वार्षिक आम बैठक के मौके पर पत्रकारों ने पूछा था कि क्या एयर इंडिया ने एयरबस के साथ ए350 विमानों के ऑर्डर को अंतिम रूप दिया है।

यूरोपीय विमानन कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी ने जवाब में कहा, ‘‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’’

उनकी टिप्पणी पिछले सप्ताह इस खबर के बाद आई है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस से चौड़े आकार वाले ए350 विमान के अपने पहले बेड़े को खरीदने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक पहला विमान मार्च 2023 तक एयरलाइन को दिया जाएगा।

हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एयर इंडिया कितने ए350 विमान खरीदेगी।

शेरेर ने कहा, ‘‘एयर इंडिया स्पष्ट रूप से टाटा के बेहद सक्षम नेतृत्व के तहत खुद को पुनर्गठित कर रही है और इस तरह, यह स्वाभाविक है कि वे नए बेड़े, नए विमानों में निवेश पर विचार करते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ऐसा करना होगा।’’

एयर इंडिया ने 2006 के बाद से एक भी विमान नहीं खरीदा है। उस समय उसने 111 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया था।

भाषा पाण्डेय मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments