scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतओडिशा आर्थिक क्रांति के मुहाने पर: पीडब्ल्यूसी इंडिया

ओडिशा आर्थिक क्रांति के मुहाने पर: पीडब्ल्यूसी इंडिया

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 जून (भाषा) पीडब्ल्यूसी इंडिया के चेयरपर्सन संजीव कृष्ण ने कहा कि ओडिशा बड़े पैमाने पर औद्योगिक और आर्थिक वृद्धि के लिए तैयार है और उनकी फर्म इसमें योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीडब्ल्यूसी इंडिया ने हाल ही में भुवनेश्वर में अपना नया कार्यालय शुरू किया था और उद्योग संघ फिक्की के साथ मिलकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया।

कृष्ण ने कहा, ‘‘ओडिशा आर्थिक क्रांति के मुहाने पर है और हम इस यात्रा में फिक्की जैसे साझेदारों को पाकर खुश हैं, ताकि राज्य को आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरने में मदद कर सकें।’’

फिक्की ओडिशा राज्य परिषद के अध्यक्ष रंजन नाइक ने कहा कि राज्य लौह अयस्क से स्टील, और कोयला, बॉक्साइट से एल्यूमीनियम जैसे कई मूल्य वर्धित उत्पादों की ओर बढ़ रहा है।

भाषा पाण्डेय मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments