scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजोमैटो के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी अदला-बदली की सुविधा उपलब्ध कराएगी जियो-बीपी

जोमैटो के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी अदला-बदली की सुविधा उपलब्ध कराएगी जियो-बीपी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज और ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने जोमैटो के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए बैटरी अदला-बदली (स्वैपिंग) की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

जियो-बीपी ने बुधवार को कहा, ‘‘ खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी सुविधा देने वाली कंपनी के साथ उसने करार किया है। इससे जोमैटो को जलवायु समूह की ईवी 100 पहल के तहत 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन बेड़े के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया है कि इसके तहत जियो-बीपी जोमैटो को ईवी परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराएगी। साथ ही उसे ‘जियो-बीपी पल्स’ बैटरी अदला-बदली स्टेशनों तक पहुंच भी सुलभ होगी।

पिछले साल जियो-बीपी ने देश के दो सबसे बड़े ईवी चार्जिंग केंद्र निर्माण पूरा कर इन्हें शुरू किया था।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments