संभल (उप्र) 14 जून (भाषा) जिले की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिला न्यायालय परिसर और वहां स्थित पीएसी दस्ते (प्लाटून) को बम से उड़ाने की फोन पर धमकी देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला न्यायालय परिसर व परिसर में तैनात पीएसी प्लाटून को उड़ाने की धमकी का फोन सोमवार रात करीब नौ बजे पीएसी के एक जवान के मोबाइल फोन पर आया था।
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने यहां मजदूरी करने वाले तीन भाइयों रोहतास, नौरंगी और रवि को गिरफ्तार किया है। तीनों अलीगढ़ के रहने वाले हैं और उन्होंने कल शराब के नशे में धमकी भरा फोन किया था।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जांच में पता चला कि ये तीनों आए दिन शराब के नशे में किसी न किसी को धमकी देते रहते थे। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है । पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
पीएसी उत्तर प्रदेश की सशस्त्र पुलिस है।
भाषा सं जफर वैभव अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.