scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअहमदाबाद रथयात्रा से पहले संवेदनशील क्षेत्रों में सद्भावना के लिए पुलिस क्रिक्रेट मैच आयोजित करेगी

अहमदाबाद रथयात्रा से पहले संवेदनशील क्षेत्रों में सद्भावना के लिए पुलिस क्रिक्रेट मैच आयोजित करेगी

Text Size:

अहमदाबाद, 13 जून (भाषा) सांप्रदायिक सद्भाव, शांति एवं टीम भावना के संदेश का प्रसार करने के लक्ष्य के साथ अहमदाबाद पुलिस एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलने से पहले पुराने शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में क्रिक्रेट टूर्नामेंट आयोजित करेगी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इन मैचों में हिस्सा लेने वाली टीमों में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के सदस्य होंगे।

अधिकारी ने कहा कि रथयात्रा के मार्ग वाले थानाक्षेत्रों में हिंदुओं और मुसलमानों को मिलाकर दो टीम बनायी जाएंगी।

एक जुलाई को जमालपुर इलाके में भगवान जगन्नाथ मंदिर से 145वीं रथयात्री निकाली जाएगी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर ए) आर. वी. आसरी ने कहा, ‘‘ हम रथयात्रा के मार्ग में पड़ने वाले थानाक्षेत्रों में हिंदू और मुस्लिम खिलाड़ियों को मिलाकर मिश्रित टीम बना रहे हैं। इन क्षेत्रों में टेनिस बॉल क्रिक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे। ’’

उन्होंने कहा कि इसके पीछे यह विचार है कि दोनों समुदायों के सदस्यों को एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने और उनमें समन्वय एवं टीम भावना के लिए प्रोत्साहित करना है।

आसरी ने कहा, ‘‘ खेलकूद लोगों को साथ लाने के साधन हैं। ’’ उन्होंने कहा कि खेल के मैदानों को तैयार किया जा रहा है तथा 18 जून को मैच शुरू होने की संभावना है।

अतीत में रथयात्रा के दौरान कई सांप्रदायिक दंगे हुए थे। ऐसा जान पड़ता है कि इस साल पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध की गयी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से कुछ हद तक बिगड़े माहौल के मद्देनजर पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।

अहमदाबाद पुलिस रथयात्रा मार्ग वाले क्षेत्रों में रक्तदान शिविर भी आयोजित कर रही है तथा उनमें हिस्सा लेने के लिए हिंदुओं एवं मुसलमानों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments