कोलंबो, 13 जून (भाषा) श्रीलंका में चीन के राजदूत क्यूई झेनहोंग ने सोमवार को यहां अपनी अमेरिकी समकक्ष जूली चुंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों राजदूतों ने आपसी हित के व्यापक विषयों पर चर्चा की और आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद करने का संकल्प जताया।
वर्ष 1948 में मिली आजादी के बाद से श्रीलंका वर्तमान में सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
श्रीलंका में चीनी दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राजदूत क्यूई झेनहोंग ने 13 जून को चीनी दूतावास में अमेरिकी राजदूत जूली चुंग से मुलाकात की और पारस्परिक हित के व्यापक विषयों पर मैत्रीपूर्ण चर्चा की। चीन और अमेरिका मौजूदा कठिनाइयों से उबरने में श्रीलंका की मदद करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।’’
बैठक पर टिप्पणी करते हुए अमेरिकी राजदूत चुंग ने कहा कि चर्चा के दौरान श्रीलंका की मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही जोर दिया कि व्यापार निवेश एवं विकास के विषयों पर भी विचारों का अदान-प्रदान किया गया।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.