scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगततेलंगाना में 24,000 करोड़ रुपये के निवेश से देश का पहला डिस्प्ले फैब शुरू करेगी एलेस्ट

तेलंगाना में 24,000 करोड़ रुपये के निवेश से देश का पहला डिस्प्ले फैब शुरू करेगी एलेस्ट

Text Size:

हैदराबाद, 12 जून (भाषा) सोने की खुदरा विक्रेता कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स की अनुषंगी एलेस्ट 24,000 करोड़ का निवेश करके तेलंगाना में देश का पहला ‘डिस्प्ले फैब केंद्र’ खोलेगी।

रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामाराव और राजेश एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन राजेश मेहता ने ‘जनरेशन 6 एमोलेड डिस्प्ले फैब’ इकाई की स्थापना की घोषणा की।

इस इकाई की स्थापना के लिए तेलंगाना सरकार ने कर्नाटक की एलेस्ट के साथ करार किया है। इस केंद्र में स्मार्टफोन, टैबलेट कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए अगली पीढ़ी के डिस्प्ले का निर्माण किया जाएगा।

रामाराव ने ट्वीट में कहा, ‘‘तेलंगाना के लिए एक ऐतिहासिक दिन। फॉर्च्यून 500 कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स (एलेस्ट) अत्याधुनिक एमोलेड डिस्प्ले के विनिर्माण के लिए भारत की पहली डिस्प्ले फैब की स्थापना करेगी। इसके लिए वह 24,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह भारत में हाइटेक विनिर्माण क्षेत्र में सबसे बड़े निवेशों में से एक है।’’

कंपनी के चेयरमैन राजेश मेहता ने कहा कि तेलंगाना में डिस्प्ले फैब की स्थापना के साथ यहां अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी की सबसे अच्छी वैश्विक प्रतिभाएं इस ओर आकर्षित होंगी और इससे वैज्ञानिकों तथा आधुनिक प्रौद्योगिकी पेशेवरों समेत 3,000 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments