नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) दवा कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) कम करने वाली दवा लोसार्टन पोटैशियम टैबलेट की छह लाख से अधिक शीशियों को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा रही है। विनिर्माण मानदंडों को पूरा करने में खामी के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
यूएसएफडीए द्वारा जारी नई रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस की बेंगलुरु स्थित एक इकाई ने अमेरिकी बाजार में बीपी कम करने वाली दवा की 6,78,829 शीशी वापस मंगाने का फैसला किया है।
इन दवाओं को न्यू जर्सी स्थित स्ट्राइड्स फार्मा इंक ने अमेरिकी बाजार में वितरित किया था।
स्ट्राइड्स फार्मा इंक अमेरिका बाजार में वापसी के हिस्से के रूप में 25 मिलीग्राम लोसार्टन पोटेशियम टैबलेट की 2,00,407 बोतलें, 50 मिलीग्राम टैबलेट की 3,81,456 बोतलें और 100 मिलीग्राम टेबल की 96,966 बोतलें वापस ले रही है।
कंपनी ने इसे दवा को वापस मंगाने की शुरुआत 18 मई से की है।
यूएसएफडीए के अनुसार, कंपनी ने मौजूदा बेहतर विनिर्माण व्यवहार (सीजीएमपी) से विचलन के कारण इन दवाओं को वापस लेना शुरू किया है।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.