नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू के नेतृत्व में 25 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल 14 जून को मंगोलियाई ‘बुद्ध दिवस’ के अवसर पर भगवान बुद्ध के अवशेषों को लेकर मंगोलिया जाएगा।
भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को एक विशेष ताबूत में ले जाया जाएगा और उन्हें 11 दिनों के लिए एक बौद्ध मठ में प्रदर्शित किया जाएगा।
रीजीजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘कपिलवस्तु’ के अवशेष बेहद महत्वपूर्ण हैं और इसे अब तक यहां के राष्ट्रीय संग्रहालय से बाहर नहीं ले जाया गया है। लेकिन, मंगोलियाई सरकार के विशेष अनुरोध पर भारत सरकार ने इन्हें प्रदर्शनी के लिए भेजने का फैसला किया है।
शुरुआत में अवशेषों को एक सप्ताह के लिए प्रदर्शित किया जाना था, लेकिन मंगोलिया के अनुरोध पर प्रदर्शन का समय बढ़ाकर 11 दिन कर दिया गया है।
कानून मंत्री ने कहा कि भारत में मंगोलिया के सांस्कृतिक दूत गायक मोहित चौहान भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।
माना जाता है कि कपिलवस्तु के अवशेषों में गौतम बुद्ध के अवशेष हैं। यह अवशेष वर्तमान बिहार के पिपरहवा में खुदाई के दौरान मिले थे।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.