बरहमपुर (ओडिशा), 11 जून (भाषा) बिक्रम केशरी अरुखा ओडिशा विधानसभा के नये अध्यक्ष बनने वाले हैं। वह इस प्रतिष्ठित पद के लिये चुने जाने वाले गंजाम जिले के छठे विधायक होंगे तथा अपने भंजरनगर विधानसभा क्षेत्र से दूसरे व्यक्ति होंगे।
गंजाम जिले के भंजनगर विधानसभा क्षेत्र से 1995 से लगातार छह बार निर्वाचित हुए 60 वर्षीय अरुखा ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और सोमवार को इस पद के लिये निर्वाचित होने को तैयार हैं।
गौरतलब है कि सूर्य नारायण पात्रो ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण चार जून को इस्तीफा दे दिया था और तब से विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है। वह भी गंजाम जिले से ही थे।
सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के वरिष्ठ विधायक पात्रो जिले के दिगपहांडी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। उन्हें सर्वसम्मति से 30 मई, 2019 को राज्य की सोलहवीं विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गय पात्रो से पहले जिले के चिकिती विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के तौर पर 1995 में विधायक चुने गए चिंतामणि सामंतरा 16 फरवरी, 1996 से 10 मार्च, 2000 तक ग्यारहवीं विधानसभा में अध्यक्ष थे।
इसी तरह, भंजनगर विधानसभा क्षेत्र से 1980 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए सोमनाथ रथ ने 12 जून 1980 से 11 फरवरी 1984 तक आठवीं विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
तत्कालीन कोडला (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र से 1961 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए लिंगराज पाणिग्रही ने एक जुलाई 1961 से 18 मार्च 1967 तक इस पद पर कार्य किया। वह विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले जिले से दूसरे व्यक्ति थे।
लाल मोहन पटनायक, जो 1946 के चुनाव में तत्कालीन पात्रापुर क्षेत्र से विधायक के रूप में चुने गए थे, विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले गंजाम के पहले विधायक थे। पटनायक ने 29 मई, 1946 से 6 मार्च, 1952 तक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
बरहमपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जे के महापात्र ने कहा कि गंजाम जिले के विधानसभा अध्यक्षों ने अपने पिछले अनुभवों के कारण सदन के कामकाज का सफलतापूर्वक संचालन किया है।
भाषा फाल्गुनी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.