scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशसंगरूर उपचुनाव : विभिन्न दलों के शीर्ष नेता कर रहे हैं अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार

संगरूर उपचुनाव : विभिन्न दलों के शीर्ष नेता कर रहे हैं अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार

Text Size:

चंडीगढ़, 11 जून (भाषा) पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव में मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है और विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं।

संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान के 2022 के विधानसभा चुनाव में धुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने के बाद खाली हुई थी।

पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2014 और 2019 के आम चुनाव में संगरूर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। इस सीट पर 23 जून को मतदान होगा जबकि 26 जून को मतगणना होगी।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने 2022 के विधानसभा चुनावों में संगरूर निर्वाचन क्षेत्र के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों- लेहरा, दिर्बा, बरनाला, सुनाम, भदौर, महल कलां, मलेरकोटला, धुरी और संगरूर में जीत हासिल की थी।

पंजाब में मार्च में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के लिए संगरूर लोकसभा सीट का उपचुनाव बेहद अहम माना जा रहा है।

आम आदमी पार्टी ने अपने संगरूर जिले के प्रभारी गुरमेल सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने धुरी के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लो को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह चार जून को ही पार्टी में शामिल हुए थे।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलदीप कौर को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है।

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments