scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशभारत, तुर्किये ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की

भारत, तुर्किये ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारत और तुर्किये ने अपने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की तथा यूक्रेन, हिन्द प्रशांत समेत क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया । विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अपने बयान में यह जानकारी दी ।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत-तुर्किये विदेश कार्यालय स्तरीय विचार-विमर्श के 11वें दौर की बैठक में दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। यह बैठक 10 जून को अंकारा में हुई थी। इस बैठक की सह अध्यक्षता भारत से विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने की, जबकि तुर्किये से विदेश मामलों के उप मंत्री सेदात ओनल ने की ।

बयान के अनुसार, विचार-विमर्श के दौरान दोनों पक्षों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समग्र समीक्षा की। दोनों पक्षों ने अपने वाणिज्यिक संबंधों के ऊपर की ओर बढ़ने पर संतोष जताया, जो वर्ष 2021-22 में 10 अरब डॉलर को पार कर गया ।

इसमें कहा गया है कि तुर्किये में भारत की ऑटोमोबाइल, फार्मा और आईटी क्षेत्र की कंपनियां मौजूद हैं । वहीं, तुर्किये की कंपनियां भारत में आधारभूत ढांचा और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अवसर तलाश रही हैं ।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ दोनों पक्षों ने आर्थिक, सांस्कृतिक और जनता के स्तर पर संबंध को और मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की । ’’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने यूक्रेन, हिन्द प्रशांत समेत क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया । बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने अपने द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने को शानदार तरीके से मनाने पर सहमति व्यक्त की ।

बयान के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच बातचीत स्पष्टता एवं बेहतर समझ की भावना से हई । दोनों पक्षों ने अगले दौर की बैठक अगले वर्ष भारत में आपसी सहूलियत से किसी तिथि पर करने पर सहमति व्यक्त की।

भाषा दीपक

दीपक नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments