जयपुर, 10 जून (भाषा) कांग्रेस ने राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में तीन सीटों पर शुक्रवार को आसान जीत दर्ज की। उसके तीनों प्रत्याशी मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला एवं प्रमोद तिवारी जीत गए। परिणाम के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह जीत राजस्थान में कांग्रेस की एकजुटता का संदेश है।
भाजपा के आधिकारिक प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी तो जीत गए लेकिन उसके समर्थन से मैदान में उतरे निर्दलीय सुभाष चंद्रा हार गए। भाजपा की एक विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ‘क्रॉस वोटिंग’ कर पार्टी की किरकिरी करवा दी। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। कुल 200 सीटों वाली विधानसभा में प्रत्येक उम्मीदवार को जीतने के लिए 41 वोट चाहिए थे। निर्वाचन अधिकारी जोगाराम ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकुल वासनिक को 42 मत, रणदीप सुरजेवाला को 43 एवं प्रमोद तिवारी को 41 मत मिले। भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को 43 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय सुभाष चन्द्रा को 30 मत मिले। कुल 200 मतों में से एक मतगणना के समय खारिज किया गया।
जीत के बाद गहलोत ने कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने विश्वास जताया कि तीनों नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे।
उन्होंने कहा,‘‘यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है। परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया। हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘पूरे मुल्क में संदेश जा चुका है कि राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है, आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी हमने शुरू कर रखी है और ये जो जीत है वह प्रदेशवासियों एवं देशवासियों दोनो को ही एक संदेश दे रही है।’’
मतदान के दौरान कांग्रेस का एक वोट खारिज हुआ। भाजपा की धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह ने ‘क्रॉस वोटिंग’ करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी तिवारी को वोट दिया। पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने संवाददाताओं से कहा,’हमारे पास 71 वोट थे, इनमें से प्रथम वरीयता के 43 वोट हमारे उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी को मिले। 27 वोट (निर्दलीय उम्मीदवार) सुभाष चंद्रा को मिले। हमारा एक वोट क्रॉस वोट हुआ। वह शोभारानी कुशवाह ने किया।’
कटारिया के अनुसार भाजपा विधायक ने यह वोट कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को दिया। उन्होंने कहा कि विधायक ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन एवं अनुशासनहीनता की है। उन्होंने कहा,’ हमने विधायक कुशवाह को तुरंत निलंबित कर दिया है। पार्टी आलाकमान को जानकारी देकर हमने विधायक से सात दिन का नोटिस दिया है। उनके जवाब के आधार पर उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाएगा।’’
उल्लेखनीय है कि राजस्थान से राज्यसभा की 10 सीटें हैं। भाजपा के ओमप्रकाश माथुर, के जे अल्फोंस, रामकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा हो रहा है और इन सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ।
आज के परिणाम के बाद कांग्रेस के छह एवं भाजपा के चार राज्यसभा सदस्य हो जाएंगे। कांग्रेस के अन्य सांसदों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, के सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी शामिल हैं जबकि भाजपा के अन्य राज्यसभा सदस्यों में किरोड़ी लाल, भूपेंद्र यादव (केंद्रीय मंत्री) और राजेंद्र गहलोत हैं।
भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.