मुंबई, 10 जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लघु वित्त बैंकों (एसबीएफ) से शुक्रवार को कहा कि वे अपने भिन्न बैंकिंग लाइसेंस के अनुरूप और पूंजीगत आधार में आनुपातिक वृद्धि के साथ विकसित होना जारी रखें।
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि डिप्टी गवर्नर एम के जैन और एम राजेश्वर राव ने विविध एसबीएफ के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें निर्दिष्ट बैंकिंग लाइसेंस के अनुरूप विकास पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
लघु वित्त बैंकों के प्रमुखों के साथ पिछली बैठक बीते वर्ष अगस्त में हुई थी। उस दौरान कारोबारी मॉडल के विकास, निदेशक मंडल की निगरानी बढ़ाने, पेशेवर रवैया अपनाने, आईटी के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने तथा इसके साथ ही कोविड-19 के कारण बने दबाव को दूर करने के उपायों पर चर्चा हुई थी।
आरबीआई ने कहा, ‘‘शुक्रवार को हुई बैठक में एसबीएफ की सतत वृद्धि के लिए विशेषकर उनके कारोबारी मॉडल और शासन समेत अन्य विषयों को महत्व देने की बात दोहराई गई, इसके साथ ही क्षेत्र में परिवर्तनों का जायजा भी लिया गया।’’
केंद्रीय बैंक ने कहा कि लघु वित्त बैंकों से कहा गया कि वे उन्हें प्राप्त विविध बैंकिंग लाइसेंस के अनुरूप और अपने पूंजीगत आधार में अनुपातिक वृद्धि के साथ बढ़ना जारी रखें।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.