scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र रास चुनाव: राजनीतिक दलों ने रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठकें की

महाराष्ट्र रास चुनाव: राजनीतिक दलों ने रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठकें की

Text Size:

मुंबई, नौ जून (भाषा) महाराष्ट्र में राजनीतिक दल राज्य से राज्यसभा की छह सीटों के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने को लेकर बातचीत में व्यस्त हैं। इस चुनाव को राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सहयोगियों और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए अपनी ताकत परखने के एक मौके के रूप में देखा जा रहा है।

दो दशक से अधिक समय के बाद, महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के तहत मतदान होगा क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगी।

एमवीए के सहयोगी दल – शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस – ने अपने विधायकों को मुंबई के विभिन्न होटलों और रिसॉर्ट में स्थानांतरित कर दिया है और उन्हें मतदान प्रक्रिया शुरू होने तक वहीं रखा जाएगा।

राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बृहस्पतिवार को यहां अपने-अपने दलों के नेताओं के साथ बैठक करके चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दिया।

288 सदस्यीय विधानसभा, चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल है। हालांकि शिवसेना विधायक रमेश लाटके के निधन से एक सीट खाली होने और एक विशेष अदालत द्वारा बृहस्पतिवार को मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की चुनाव में मतदान के लिए एक दिन की जमानत के अनुरोध वाली अर्जी याचिका खारिज किये जाने के बाद कुल वोट 285 रह गए हैं।

राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि पार्टी अदालत के फैसले से असंतुष्ट है। उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से किसी को भी (मलिक और देशमुख) दोषी नहीं ठहराया गया है। इसलिए उनकी जमानत याचिका खारिज करके उन्हें वोट देने के संवैधानिक अधिकार से वंचित किया गया है।’’

कुछ दिन पहले कोविड​​​​-19 से संक्रमित पाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस की जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को नेगेटिव आयी, इसलिए वह अब विधानसभा के अन्य सदस्यों के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। वह रविवार को संक्रमित पाए गए थे और तब से घर पर पृथकवास में थे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे, धनंजय महादिक (भाजपा), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा), संजय राउत और संजय पवार (शिवसेना) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) छह सीटों के लिए मैदान में हैं। मुकाबला छठी सीट पर भाजपा के महादिक और शिवसेना के पवार के बीच है।

शिवसेना के 55 विधायक, राकांपा के 53, कांग्रेस के 44, भाजपा के 106, बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के तीन, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम और प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो-दो, मनसे, माकपा, पीडब्ल्यूपी, स्वाभिमानी पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी एक-एक और 13 निर्दलीय विधायक हैं।

एक उम्मीदवार को निर्वाचित कराने के लिए पहली वरीयता के वोटों का कोटा घटकर 41 हो गया है।

कांग्रेस और राकांपा ने अपनी दूसरी वरीयता के वोट शिवसेना के संजय पवार को हस्तांतरित करने का फैसला किया है।

छठी सीट के लिए मुकाबले में एमवीए पार्टियां और भाजपा छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के 25 अतिरिक्त वोटों पर निर्भर हैं। कैबिनेट में छोटे दलों और निर्दलीय के तीन मंत्री हैं।

चुनाव खुले मतदान के जरिये हो रहा है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले कांग्रेस के अधिकृत एजेंट होंगे तथा पार्टी विधायकों को पेटी में डालने से पहले उन्हें अपना वोट दिखाना होगा।

शिवसेना सचिव और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर और राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई के शिवसेना विधायकों के अधिकृत एजेंट होने की संभावना है, जबकि राकांपा के लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल अपनी पार्टी के विधायकों के लिए अधिकृत एजेंट होंगे।

भाजपा नेता आशीष शेलार और चंद्रशेखर बावनकुले के पार्टी विधायकों के अधिकृत एजेंट होने की संभावना है।

भाजपा के दो विधायकों की बीमारी के बारे में पूछे जाने पर, पार्टी के मुख्य सचेतक आशीष शेलार ने कहा, ‘‘हमने तीन दिन पहले भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से विशेष अनुमति ली है ताकि उन्हें एक विशेष एम्बुलेंस में मुंबई आने की अनुमति मिल सके। विधायकों को वोट डालने के लिए अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ जाने की अनुमति है।’’

शेलार ने कहा, ‘‘ईसीआई के पास ‘टेंडर वोट’ नाम का एक प्रावधान है, जिसके तहत बीमार विधायक एक सहायक के साथ मतदान कर सकते हैं। विधायक के लिए अपने सहायक के रूप में एक विधायक को नियुक्त करना जरूरी नहीं है।’’

1998 के बाद यह पहली बार है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में मुकाबला होगा। पिछले 24 वर्षों में राज्य में खाली हुई राज्यसभा की सीटों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होते आए हैं।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments