scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत भुखमरी को समाप्त करने के एसडीजी लक्ष्य को पूरा करने को प्रतिबद्ध: मंत्री

भारत भुखमरी को समाप्त करने के एसडीजी लक्ष्य को पूरा करने को प्रतिबद्ध: मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने प्राकृतिक संसाधनों के टिकाऊ उपयोग से भुखमरी को समाप्त करने और कृषि उत्पादन तथा उत्पादकता को बढ़ाने के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

कृषि राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने बुधवार शाम हुई ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में यह बात कही। बैठक में चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, रूस और भारत के कृषि मंत्रियों ने भाग लिया।

बैठक में करंदलाजे ने कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कृषि में डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे एग्री-स्टैक और इंडिया डिजिटल इकोसिस्टम फॉर एग्रीकल्चर (आईडीईए) के उपयोग को बढ़ाने के लिए हाल ही में की गई पहल का भी उल्लेख किया।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मंत्री ने ‘‘भुखमरी को समाप्त करने और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के माध्यम से कृषि उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को पूरा करने के भारत के संकल्प पर भी जोर दिया।’’

करंदलाजे ने खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के मामले में बाजरे के महत्व को साझा किया। उन्होंने ब्रिक्स देशों का आह्वान किया कि वे अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष, 2023 को समर्थन दें।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments