scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी 14 जून को ‘मुंबई समाचार’ की 200वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री मोदी 14 जून को ‘मुंबई समाचार’ की 200वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे

Text Size:

मुंबई, नौ जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को यहां गुजराती दैनिक ‘मुंबई समाचार’ की 200वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे।

‘मुंबई समाचार’ के संपादक नीलेश दवे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रधानमंत्री अखबार के प्रकाशन की दो सदी की उपलब्धि पर पहुंचने के लिए एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। दवे ने कहा कि मोदी ‘मुंबई समाचार’ के पाठकों और कर्मचारियों से बातचीत करेंगे।

उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। यहां एक प्रदर्शनी भी आयोजित होगी, जहां आगंतुक 18वीं सदी की अखबार छपाई मशीन देख सकेंगे। दवे ने कहा कि मोदी ‘मुंबई समाचार’ के 200 साल के सफर पर एक किताब और वीडियो फिल्म का भी विमोचन करेंगे।

‘मुंबई समाचार’ ने दो महामारियों, दो विश्व युद्धों तथा कपड़ा और व्यापारिक केंद्र से वित्तीय व फिल्म उद्योग की राजधानी तक कई अवतारों में बदले इस शहर के विकास को देखा है। ‘मुंबई समाचार’ के निदेशक होर्मुसजी कामा ने कहा कि 20 साल पहले अखबार ने शोध किया और पाया कि यह भारत का सबसे पुराना सक्रिय प्रकाशन और दुनिया का चौथा सबसे पुराना प्रकाशन है।

बॉम्बे समाचार (पूर्व का नाम) 1822 में एक साप्ताहिक के रूप में शुरू हुआ था। शुरुआत में पाठकों को इस अखबार के जरिए जहाजों की आवाजाही और वस्तुओं के बारे में जानकारी दी जाती थी। धीरे-धीरे व्यापार पर ध्यान देने के साथ शहर के बारे में अन्य जानकारी दी जाने लगी।

पारसी विद्वान फरदुनजी मर्जबान ने बांग्ला अखबार ‘समाचार दर्पण’ शुरू होने के चार साल बाद इसका प्रकाशन शुरू किया, जो भारत में प्रकाशित होने वाला दूसरा गैर-अंग्रेजी समाचार पत्र बन गया। फिर इसका नाम ‘मुम्बिना समाचार’ रखा गया। शुरुआती 10 वर्षों में यह साप्ताहिक था, फिर यह द्वि-साप्ताहिक बना और 1855 से दैनिक अखबार बन गया। वर्ष 1933 में कामा परिवार के पास इस अखबार का मालिकाना हक आया।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments