नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) आबकारी विभाग ने सभी होटलों, क्लबों और रेस्तरा को निर्देश दिया है कि वे मादक पदार्थों के सेवन और तस्करी के संबंध में चेतावनी वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाएं।
विभाग द्वारा छह जून को जारी आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार, अगर जांच के दौरान डिस्प्ले बोर्ड नहीं मिला तो उक्त प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
सर्कुलर के अनुसार, ‘‘सभी होटलों, क्लब, रेस्तरां के लाइसेंस धारकों को निर्देश दिया जाता है कि मादक पदार्थों के सेवन और तस्करी पर पाबंदी लगाने वाले कानूनों और उसके लिए दी जाने वाली सजा के संबंध में जागरुकता फैलाने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं।’’
उसमें कहा गया है कि सभी लाइसेंस धारकों को दो जगह पर डिस्प्ले बोर्ड लगाना होगा और आदेश प्राप्त होने के 10 दिनों के भीतर आबकारी विभाग को अनुपालना संबंधी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘उक्त सर्कुलर का पालन नहीं होने पर उसे बहुत गंभीरता से लिया जाएगा। किसी भी स्थिति में अगर विभाग के निरीक्षण के दौरान डिस्प्ले बोर्ड नहीं मिलता है तो उक्त होटल, क्लब, रेस्तरां के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.